इनकम टैक्स रिटर्न या आईटीआर एक तरह का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यानि आयकर विभाग का फॉर्म है जिसमें आपकी आय की सभी जानकारी भरी होती है जिसको भरने के बहुत सारे फायदे हैं , आईटीआर फाइल करने की एक निश्चित डेट तय होती है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में सरकार इनकम टैक्स भरने की तारीख आगे भी बढ़ा सकती है | वैसे तो यह फॉर्म भरना कुछ लोगों के लिए बहुत जरूरी है लेकिन सभी के लिए जरूरी नहीं है जिन लोगों के लिए यह फॉर्म भरना जरूरी है अगर वह यह फार्म न भरें तो बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उनके ऊपर सरकार द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या उनकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है ,आईये विस्तार से जानते हैं की आखिर इनकम टैक्स रिटर्न है क्या ? जिसको हम आईटीआर भी बोलते हैं :
क्या है आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न ? : यह एक टैक्स का फॉर्म है जिसको टैक्स देने वाले लोग आयकर विभाग को अपनी इनकम और संपत्ति की जानकारी देने के लिए भरते है । इसमें टैक्स देने वाले लोगों के पर्सनल और फाइनेंशियल डाटा से संबंधित जानकारी होती है।
सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति की वार्षिक आय की एक सीमा बना रखी है जो की करमुक्त है यानि टैक्स फ्री है अगर वह उस सीमा से अधिक वार्षिक आय कमाता है तो उसको सरकार को अपने आय के संसाधनों की जानकारी देनी पड़ती है यानी वह दुकान से, नौकरी से, या व्यापार से किस तरह से पैसे कमा रहा है या उसको बैंक में जमा किए गए पैसों पर ब्याज मिल रहा है इसकी जानकारी हर साल जिस फॉर्म को भर कर सरकार को दी जाती है उसी को इनकम टैक्स रिटर्न यानी आइटीआर कहते हैं |